तखतपुर। TODAY छत्तीसगढ़ /मोटरसाइकिल एक्सचेंज कराने के बहाने एजेंसी में घुसकर गाली-गलौच करने और चाकू दिखाकर धमकाने वाले तीन युवकों व एक विधि से संघर्षरत नाबालिग को तखतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में बने तनाव की स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया गया।
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उसमें बहोरिक यादव उर्फ बिल्ला (23) पिता राम प्रसाद यादव, निवासी ग्राम करही, वर्तमान पता—राधा कृष्ण मंदिर के पास, जबडापारा थाना सरकंडा, सूर्य कुमार यादव उर्फ सूर्या भोला (20) पिता संतोष यादव, निवासी ग्राम करही थाना तखतपुर, विवेक यादव उर्फ बादशाह (20) पिता अशोक यादव, निवासी फिरंगीपारा, थाना कोटा और एक विधि से संघर्षरत नाबालिग
मिली जानकारी के मुताबिक, 9 दिसंबर 2025 को कादिर ऑटो बजाज शोरूम में आरोपी बहोरिक यादव मोटरसाइकिल एक्सचेंज कराने पहुंचा। इसी दौरान उसने कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच कर हंगामा किया और वहां से चला गया।
कुछ देर बाद बहोरिक अपने साथियों सूर्य कुमार, विवेक उर्फ बादशाह और एक नाबालिग के साथ शोरूम में फिर लौटा। बहोरिक के हाथ में धारदार चाकू था। चारों ने मिलकर वहां मौजूद कर्मचारी अमित वैष्णव को मां-बहन की गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। अचानक हुए इस घटनाक्रम से एजेंसी में अफरा-तफरी मच गई।
मामले की जानकारी मिलते ही तखतपुर पुलिस ने उच्चाधिकारियों को अवगत कर तुरंत टीम रवाना की। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान बहोरिक के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। इस आधार पर प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट भी जोड़ी गई। पुलिस ने तीनों युवकों और नाबालिग को आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है ।
