Slider

निर्ममता की हद: सब्बल से पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार


बिलासपुर (कोनी)।
 TODAY छत्तीसगढ़  / लोफदी फोकटपारा इलाके में पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को कोनी पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपनी पत्नी पर चरित्र संदेह करता था, जिसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे दिगर राज्य भागने से पहले ही दबोच लिया।

चरित्र शंका बनी हत्या की वजह

मामला 11 दिसंबर 2025 का है। पुलिस को सूचना मिली कि लोफदी फोकटपारा में पुसऊ राम केवट के दामाद जितेंद्र केवट (35) ने अपनी पत्नी संतोषी केवट पर लोहे के सब्बल से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को दी गई। एसएसपी ने तत्काल आरोपी की खोजबीन कर उसे गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

पुलिस की तेज कार्रवाई, कुछ घंटों में दबोचा आरोपी

प्रार्थीया कुंती केवट की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग और अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन और निरीक्षक भावेश शेंडे के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू किया।

इस बीच पता चला कि आरोपी जितेंद्र केवट दिगर राज्य में भागने की फिराक में है। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और पुलिस अभिरक्षा में ले लिया।

पूछताछ जारी, आगे की कार्रवाई प्रगति पर

आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिसमें हत्या के पीछे चरित्र संदेह की बात सामने आई है। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की कार्रवाई तेज़ी से की जा रही है और सभी आवश्यक सबूत जुटाए जा रहे हैं।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com