Slider

Chhattisgarh: रोज़ के झगड़े ने ली जान, छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतारा


दुर्ग  / भिलाई।
  TODAY छत्तीसगढ़  / पुराने भिलाई थाना क्षेत्र के पुरैना में पिछले दिनों आपसी रंजिश में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी छोटे भाई और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक के शव को सुपेला के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया गया। 

विवाद के बाद उतारा मौत के घाट

मृतक के साले सुखदेव सिंह के अनुसार, मृतक राजू निर्मलकर ठेका मजदूर था, जबकि छोटा भाई कोई कार्य नहीं करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच सुबह से ही बहस चल रही थी। दोपहर को दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला करने की कोशिश भी की, लेकिन पड़ोसियों की दखल पर मामला शांत हो गया।

शाम होते-होते विवाद फिर भड़क उठा। आरोप है कि इसी दौरान छोटे भाई ने अपनी पत्नी से हंसिया मंगाई और ताव में आकर बड़े भाई पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में राजू के पैरों में गंभीर चोटें आईं और अत्यधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई।

पुलिस जांच जारी

सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी छोटे भाई व उसकी पत्नी को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हत्या की योजना पहले से थी या वारदात अचानक गुस्से में की गई।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com