Slider

नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने दबोचा, भेजा गया जेल


सीपत (बिलासपुर)।
  TODAY छत्तीसगढ़  /  नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के मामले में थाना सीपत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी योगेश शर्मा (40 वर्ष), निवासी ग्राम धनिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार पीड़िता ने अपने पिता के साथ 25 नवंबर 2025 को थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि 23 नवंबर की दोपहर लगभग 2.30 बजे वह घर में सोई हुई थी, तभी ग्राम धनिया निवासी योगेश शर्मा घर में घुस आया और गलत नीयत से उसके साथ छेड़छाड़ की।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। निर्देश प्राप्त होते ही थाना प्रभारी सीपत ने तत्काल टीम गठित कर आरोपी की पता-साजी की। पुलिस टीम ने आरोपी योगेश शर्मा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। 


© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com