बिलासपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बिलासपुर पुलिस ने जिलेभर में बिना हेलमेट और शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 22, 23 और 24 नवंबर को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें हर थाना क्षेत्र में पूर्व चिन्हित स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई।
अभियान के दौरान पुलिस ने दोपहिया चालकों को बिना हेलमेट चलने पर रोकते हुए 174 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की। वहीं नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 46 प्रकरणों में धारा 185 एमवी एक्ट के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी को देखते हुए ऐसे अभियानों की आवश्यकता है। नशे की हालत में वाहन चलाना न सिर्फ चालक बल्कि राहगीरों की जान के लिए भी खतरा बन जाता है।
बिलासपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, दोपहिया चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें और किसी भी स्थिति में नशे के प्रभाव में वाहन न चलाएँ। पुलिस का कहना है कि सुरक्षित यातायात व्यवस्था तभी संभव है जब नागरिक भी अपनी जिम्मेदारी समझें और सहयोग दें।
