Slider

पारिवारिक तनाव ने ली दो जानें, पति-पत्नी के विवाद का अंत गोलीबारी से


राजकोट।
   TODAY छत्तीसगढ़  /  राजकोट में पति-पत्नी के विवाद ने शुक्रवार सुबह एक भयावह मोड़ ले लिया, जब 42 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी को गोली मारने के बाद खुदकुशी कर ली। घटना नागेश्वर सोसाइटी की एक आवासीय इमारत की पार्किंग में हुई और पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।

पुलिस के अनुसार, मृतक लालजी पढ़ियार शुक्रवार सुबह अपनी पत्नी तृषा पढ़ियार से मिलने पहुंचे थे। बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ा और लालजी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से तृषा पर गोली चला दी। इसके तुरंत बाद उन्होंने खुद को भी गोली मार ली। लालजी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल तृषा ने इलाज के दौरान दो दिन बाद दम तोड़ दिया।

लंबे समय से चल रहा था तनाव

एसीपी राधिका भाराई ने बताया कि पति-पत्नी के बीच पिछले डेढ़ महीने से तनाव चल रहा था। एक झगड़े के बाद तृषा अपने घर से निकलकर अपनी मित्र के पास रहने चली गई थीं। पुलिस का कहना है कि लालजी लगातार उन्हें घर लौटने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तृषा राज़ी नहीं थीं।

अवैध संबंध के शक की जांच

परिवार और परिचितों से पूछताछ में सामने आया कि लालजी को अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था। उनका मानना था कि तृषा का उनके ही एक पारिवारिक भतीजे विशाल से करीबी संबंध है। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है। हालाँकि, विशाल ने इस आरोप से इनकार किया है और कहा है कि उनका तृषा से कोई अनैतिक संबंध नहीं था और वे केवल पारिवारिक रूप से मिलते-जुलते थे।

वारदात का सीसीटीवी वीडियो सामने

सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि तृषा योग क्लास से लौटकर सुबह करीब 9:45 बजे अपार्टमेंट की पार्किंग में पहुंचती हैं। कुछ ही देर बाद लालजी भी वहाँ आते हैं। दोनों के बीच कहासुनी होती है और फिर लालजी हथियार निकालते हैं। इसके बाद पार्किंग क्षेत्र में अफरा-तफरी मच जाती है। पुलिस का कहना है कि वे सीसीटीवी फुटेज, फोन रिकॉर्ड और दंपति के रिश्तों में आए तनाव सहित सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com