Slider

BILASPUR POLICE: खतरनाक स्टंट करते दो युवक गिरफ्तार, अलग-अलग कार्रवाई भी


बिलासपुर। 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  तिफरा ओवरब्रिज पर खुलेआम खतरनाक स्टंट करने वाले दो युवकों को सिरगिटटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में प्रस्तुत किया गया। पुलिस ने ऐसी गतिविधियों पर सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया है कि सड़क पर स्टंट व बर्थडे सेलिब्रेशन जैसी अवैध हरकतों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

पुलिस के अनुसार तिफरा निवासी उज्जवल कौशिक (19) काली रंग की खुली जीप क्रमांक OR 14 N 9559 के बोनट पर बैठकर तेज रफ्तार में स्टंट कर रहा था। इस दौरान उसके साथ मौजूद निलेश वर्मा उर्फ रॉकी (19) पीछे बैठकर मोबाइल से उसका वीडियो बना रहा था। दोनों की यह हरकत न सिर्फ उनकी जान बल्कि अन्य राहगीरों के लिए भी गंभीर खतरा बन गई थी।

सूचना मिलते ही सिरगिटटी पुलिस सक्रिय हुई और दोनों युवकों को पकड़कर उनके खिलाफ धारा 281, 3(5) BNS तथा 184, 189 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर पृथक रूप से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की है। बाद में उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट, बिलासपुर की अदालत में पेश किया गया।

पुलिस ने अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है, सभी से आग्रह है कि नियम का उल्लंघन ना करें। बिलासपुर पुलिस नियमों का उल्लंघन कर स्टंट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगी तथा ऐसे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा।
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com