Slider

Chhattisgarh: मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समुदाय को करें जागरूक : कलेक्टर


 बिलासपुर।  TODAY छत्तीसगढ़  /  कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में यूनिसेफ द्वारा संचालित युवोदय मनोबल स्वयंसेवकों का दो-दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। जिले के विभिन्न विकासखण्डों से प्रत्येक विकासखण्ड के 30-30 स्वयंसेवक इस प्रशिक्षण में शामिल हुए।  कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने प्रशिक्षण के अंतिम दिन कार्यशाला में स्वयंसेवकों उपस्थित होकर स्वयं सेवकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य  के प्रति समाज में जागरूकता आवश्यक है।   

   तारबहार स्थित इंटेग्रेटेड कमांड सेंटर हॉल में आयोजित कार्यशाला में कलेक्टर ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को लोग समझें और  जागरूक हों ये आवश्यक है। ताकि मानसिक रूप से मजबूत बन कर मानसिक समस्याओं का सामना कर सकें। उन्होंने मन की सेहत, सकारात्मक संवाद, टीमभावना, तथा समुदाय के साथ सहयोगपूर्वक कार्य करने की आवश्यकता पर मार्गदर्शन दिया व संवेदनशीलता और सामूहिक प्रयासों को सफलता की आधारशिला बताया। कलेक्टर ने स्वयंसेवकों के कार्य के प्रति निष्ठा और प्रयासों की सराहना की। 

    कार्यशाला में विभिन्न तकनीकी सत्रों के माध्यम से स्वयं सेवकों की क्षमता-वृद्धि की गईI प्रशिक्षण के पहले दिन मानसिक स्वास्थ्य विषय पर आयोजित सत्र में स्वयंसेवकों को मन की सेहत, मनोवैज्ञानिक समस्याओं की प्रारम्भिक पहचान, तथा सहानुभूतिपूर्ण एवं सहायक संवाद की विधियों के बारे में विस्तार से बताया गया। दूसरे दिन बाल संरक्षण विषय पर जानकारी दी गई। बाल अधिकार, बाल संरक्षण की श्रेणियाँ, संकटग्रस्त अवस्था में बच्चों की स्थिति, कानूनी प्रावधान, किशोर न्याय अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, तथा बाल कल्याण समिति की भूमिका पर विस्तृत जानकारी स्वयं सेवकों को दी गई।साथ ही पालन-पोषण सेवा (फॉस्टर केयर) तथा पोषण सहायता (स्पॉन्सरशिप) जैसी सेवाओं के महत्व और प्रक्रिया को भी स्पष्ट रूप से समझाया गया। जिले में बच्चों की स्थिति तथा संकट में बच्चों की पहचान पर भी ध्यान केन्द्रित किया गया। कार्यशाला का संचालन समन्वयक योगेश पुरोहित तथा जिला समन्वयक एनीरोज़ टोडर द्वारा किया गया।


© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com