रायपुर / नई दिल्ली । TODAY छत्तीसगढ़ / देश की आंतरिक सुरक्षा और आधुनिक दौर के उभरते खतरों से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित डीजी कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर व्यापक चर्चा हुई। सम्मेलन में यह स्पष्ट किया गया कि देश को नई चुनौतियों से सुरक्षित रखने के लिए इंटेलिजेंस की सटीकता, मकसद की स्पष्टता और एक्शन में बेहतर तालमेल सबसे अहम है।
विकसित भारत के लक्ष्य के लिए पुलिसिंग का खाका तैयार
इस उच्चस्तरीय कॉन्फ्रेंस में हुई विचार-विमर्श से ‘विकसित भारत’ के संकल्प को ध्यान में रखते हुए भविष्य की पुलिसिंग का रोडमैप तैयार करने में महत्वपूर्ण दिशा मिली है। रणनीतिक दृष्टिकोण, आधुनिक तकनीक का बढ़ता उपयोग, साइबर खतरे, सीमा सुरक्षा और आंतरिक खुफिया तंत्र को और मजबूत बनाने जैसे विषय चर्चा के केंद्र में रहे।
श्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों को मिला सम्मान
सम्मेलन के दौरान देश के तीन सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और उल्लेखनीय कार्यशैली के लिए पुलिस मेडल व ट्रॉफी प्रदान की गई। इन स्टेशनों को जनसेवा, अपराध नियंत्रण, त्वरित कार्रवाई और नवाचार के आधार पर चुना गया है। सम्मान वितरण के समय अधिकारियों ने कहा कि यह प्रेरणादायी पहल पुलिस बल को और अधिक प्रोफेशनल और जिम्मेदार बनने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
