शेखावत के खिलाफ धमकी-चमकी, सरकारी कर्मचारी को डराने-धमकाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
रायपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / सूदखोरी और धमकी-मारपीट के मामले में गिरफ्तार किए गए छत्तीसगढ़ करणी सेना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ़ रूबी तोमर के समर्थन में दिया गया बयान करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत को कानूनी मुश्किल में डाल गया है। मौदहापारा पुलिस ने शेखावत के खिलाफ धमकी-चमकी, सरकारी कर्मचारी को डराने-धमकाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, राज शेखावत ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर रायपुर एसएसपी और तत्कालीन टीआई पुरानी बस्ती का नाम लेते हुए कथित तौर पर धमकी भरी टिप्पणी की थी। यह बयान रूबी तोमर के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में दिया गया था।
सूत्रों के मुताबिक, शेखावत द्वारा की गई इन टिप्पणियों को शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। इसी आधार पर पुरानी बस्ती के तत्कालीन थानेदार ने मौदहापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद प्रकरण कायम किया गया।
उल्लेखनीय है कि रायपुर के विभिन्न थानों में रूबी तोमर और उनके भाई रोहित तोमर के खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। करीब पाँच माह से फरार चल रहे रूबी तोमर को रायपुर पुलिस ने पिछले सप्ताह ग्वालियर के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपित का जुलूस भी निकाला था।
