Slider

GGU छात्र अर्सलान की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, सुरक्षा अधिकारी-वार्डन सहित कई पर केस दर्ज


 बिलासपुर। 
TODAY छत्तीसगढ़  /  गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) में छात्र की मौत के मामले में कोनी थाना पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार मानते हुए सुरक्षा अधिकारी, वार्डन और अन्य कर्मियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए थे।

तालाब में मिला था छात्र का शव

23 अक्टूबर 2025 को बिहार के कादिरपुर निवासी छात्र अर्सलान अंसारी का शव विश्वविद्यालय परिसर स्थित सरस्वती मंदिर रोड के पास बांधा तालाब में तैरता मिला था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी।

जांच में सामने आया कि घटना स्थल पर न सुरक्षा बाड़ा, न चेतावनी बोर्ड लगा हुआ है। बांधा तालाब गहरा और फिसलनभरा क्षेत्र है। यहां वर्जित क्षेत्र का कोई बोर्ड नहीं लगाया गया था। सुरक्षा बाड़ा या रोकथाम की कोई व्यवस्था नहीं थी। छात्र सुरक्षा को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों ने कर्तव्य में गंभीर लापरवाही बरती है । इन्हीं लापरवाहियों के कारण दुर्घटना होना पाया गया, जिसे कानून में संज्ञेय अपराध माना जाता है।

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

कोनी थाना पुलिस ने सुरक्षा अधिकारी, वार्डन और अन्य जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ धारा 106(1) और 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच आगे भी जारी रहेगी और जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि मूलत: बिहार के कादिरपुर निवासी छात्र अर्सलान अंसारी गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में B.Sc फिजिक्स थर्ड ईयर का स्टूडेंट था। वह यूनिवर्सिटी कैंपस के हॉस्टल में रहता था। छात्र अंसारी 21 अक्टूबर से हॉस्टल से लापता था। इस बीच 23 अक्टूबर को कैंपस में स्थित तालाब में लाश मिली।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com