बिलासपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम जलसों में शराब के पैसों को लेकर बेटे की हैवानियत सामने आई है। 78 वर्षीय लल्लूलाल श्रीवास्तव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका बेटा राजेश श्रीवास्तव शराब पीने का आदी है। 17 नवंबर की शाम करीब 4 बजे वह घर पहुंचा और शराब पीने व मोटरसाइकिल ठीक कराने के लिए पैसे मांगने लगा। पिता ने उसे 500 रुपए दिए, लेकिन इसके बाद भी वह नहीं माना।
बताया गया कि कुछ देर बाद राजेश अपने साथी मुरली तिर्की के साथ फिर घर पहुंचा और दोबारा शराब के लिए पैसे मांगने लगा। जब पिता ने मना किया तो दोनों ने मिलकर बुजुर्ग पर गंदी-गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए उनकी पिटाई कर दी। इसी दौरान पैसे न मिलने से उग्र हुए आरोपी राजेश ने पिता की किराना दुकान में आग लगा दी, जिससे दुकान में रखे लगभग 70,000 रुपए के सामान जलकर नष्ट हो गए।
प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तुरंत कार्रवाई की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोनी थाना टीम ने ग्राम जलसों में दबिश देकर दोनों आरोपियों— राजेश श्रीवास्तव (45 वर्ष) और मुरली तिर्की (35 वर्ष) को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने विधिवत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में रिमांड पर पेश किया है।
