Slider

Bilaspur Police: नवरात्रि-दशहरा में अशांति फैलाने वाले 7 युवक गिरफ्तार

  


TODAY छत्तीसगढ़  /  बिलासपुर, 1 अक्टूबर। त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना सिरगिट्टी पुलिस लगातार गश्त कर रही है। इसी दौरान गणेश नगर, नयापारा क्षेत्र में कुछ युवकों ने आपस में विवाद कर मारपीट की और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। मौके पर पहुँची पुलिस ने युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद सभी को थाने लाकर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी - सुमीत खरे, पिता स्व. प्रकाश खरे, प्रवीण भारती, पिता उमेद लाल भारती, मनीष कामती, पिता भरत कामती, चंदन वासनिक उर्फ कल्लू, पिता राजकुमार वासनिक, दीपक सोनवानी, पिता नारायण सोनवानी, राहुल सूर्यवंशी, पिता धनीराम और शिवकुमार सूर्यवंशी, पिता राम खिलावन शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

पुलिस का सख्त रुख - अशांति फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई होगी। मारपीट, हुड़दंग और शांति भंग करने वालों को थाने लाकर प्रतिबंधात्मक धाराओं में गिरफ्तार किया जाएगा।

समाज से अपील - त्योहारों में सहयोग करें, शांति और सद्भाव बनाए रखें। विवाद या झगड़े की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com