Slider

जांजगीर-चांपा: सामूहिक दुष्कर्म के सात आरोपी गिरफ्तार, 24 घंटे के भीतर पुलिस ने दबोच लिया

  


TODAY छत्तीसगढ़  /  बिलासपुर, 1 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा ज़िले में एक महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई घटना के 24 घंटे के भीतर की गई।

यह मामला थाना चांपा क्षेत्र का है। आरोप है कि 28 और 29 सितंबर की दरमियानी रात महिला को मोटरसाइकिल पर ले जाकर सुनसान जगह पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया और आरोपी वहां से फरार हो गए।

पुलिस की कार्रवाई - 

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) यदुमणि सिदार की निगरानी में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं: प्रदीप मनहर, शिवम बंजारे, कृष्णा खुटे, अनिल महिलांगे, सूरज टंडन, दीपेश कुमार कुर्रे, शानू मीरझा शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध कबूल किया है।

अधिकारियों की प्रतिक्रिया - 

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है और ऐसे मामलों में अपराधियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस जांच में थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता, साइबर सेल प्रभारी सागर पाठक और अन्य अधिकारियों की भी भूमिका रही।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com