Slider

बिलासपुर: 2 करोड़ रुपये की ठगी में मुख्य आरोपी ने किया आत्मसमर्पण, पत्नी पहले से जेल में बंद है

 


 TODAY छत्तीसगढ़  /  बिलासपुर, 1 अक्टूबर। थाना सिविल लाइन के अपराध क्रमांक 1041/2025 में मुख्य आरोपी हीरानंद भागवानी ने बीते 29 सितंबर को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया।

पुलिस के मुताबिक, हीरानंद ने अपनी पत्नी नायरा भागवानी और साथी मुरली लहेजा के साथ मिलकर लोगों को 40 दिन में पैसे दोगुना करने का झांसा देकर 100 से अधिक लोगों से लगभग 2 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी।

इस मामले में नायरा भागवानी और मुरली लहेजा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। हीरानंद भागवानी को न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। पूछताछ में संबंधित दस्तावेज भी पुलिस ने जप्त किए। इसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। धोखाधड़ी से खरीदी गई जमीन की नीलामी का प्रतिवेदन न्यायालय में जमा कर दिया गया है। 

आप मुझसे यहां भी मिल सकते हैं - 


© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com