Slider

सिम्स अस्पताल में डॉक्टरों से मारपीट व तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

 


TODAY छत्तीसगढ़  / बिलासपुर। सिम्स अस्पताल में नशे की हालत में चिकित्सा कर्मियों से गाली-गलौज, तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले तीन युवकों को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और सीएसपी बिलासपुर के मार्गदर्शन में की गई।

जानकारी के मुताबिक घटना 5 अक्टूबर की रात लगभग 1:45 बजे की है। सिम्स अस्पताल के ट्रायेज वार्ड में उस समय ड्यूटी पर डॉ. आशी जैन, डॉ. अविनाश कुमार और डॉ. अमन खेतान तैनात थे। इसी दौरान नशे की हालत में अभय सिंह ठाकुर अपने दो साथियों के साथ वार्ड में पहुंचा और बिना कारण चिकित्सा कर्मियों से झगड़ा करने लगा।

आरोपियों ने डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ से गाली-गलौज की, चिकित्सा उपकरणों एवं वार्ड के सामान को क्षतिग्रस्त किया और डॉक्टरों के साथ मारपीट की।  इतना ही नहीं घटना का वीडियो बना रहे डॉक्टर का मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर पूरे अस्पताल में दहशत का माहौल पैदा कर दिया।

इस मामले को बिलासपुर पुलिस ने गंभीरता से लिया, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अभय सिंह ठाकुर, पिता ओम सिंह ठाकुर, उम्र 25 वर्ष, निवासी बंधवापारा, सरकण्डा, आकाश सिंह ठाकुर उर्फ प्रकाश, पिता घनश्याम सिंह ठाकुर, उम्र 28 वर्ष, निवासी तिलक नगर और दोनेश्वर सिंह ठाकुर उर्फ रिक्की, पिता घनश्याम सिंह ठाकुर, उम्र 31 वर्ष, निवासी तिलक नगर को गिरफ्तार किया है। 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com