Slider

चुनाव आयोग: बिहार विधानसभा के चुनाव दो चरण में होंगे, तारीखों का ऐलान


 TODAY छत्तीसगढ़  / पटना (बिहार)। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। इस वर्ष चुनाव दो चरणों में होंगे — पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर, दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। मतगणना की तिथि 14 नवंबर निर्धारित की गई है।  

आयोग ने यह भी उल्लेख किया है कि वोटिंग की तिथियाँ तय करते समय छठ महापर्व को ध्यान में रखा गया है, ताकि त्योहार के चलते मतदान प्रक्रिया प्रभावित न हो।  बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं। पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान होगा, और दूसरे चरण में 122 सीटों पर। मतगणना (Counting) एवं परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। 

यह अब तक का सबसे छोटा चुनाव कार्यक्रम माना जा रहा है, क्योंकि चुनाव कम चरणों में और संक्षिप्त अवधि में कराए जा रहे हैं। मॉडल कोड ऑफ कॉनड्रक्ट (Election Commission की व्यवहारशैली) आज ही से लागू हो गया है।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com