TODAY छत्तीसगढ़ / भिलाई। वन्यजीव सप्ताह 2025 के अंतर्गत वन एवं वन्यजीव संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नेहरू आर्ट गैलरी, इंदिरा प्लेस (सिविक सेंटर) भिलाई में वन्यजीव छायाचित्रों की समूह प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन सोमवार, 6 अक्टूबर की संध्या 5:30 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मानस कुमार गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (योजनाएं), सेल भिलाई इस्पात संयंत्र, विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रदर्शनी में प्रसिद्ध छायाकार अनूप नायक (रेलवे चरोदा), डॉ. हिमांशु गुप्ता (कैंसर स्पेशलिस्ट, अम्बिकापुर) तथा डॉ. दानेश सिन्हा (असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर, डोंगरगढ़) द्वारा खींचे गए वन्यजीवों के दुर्लभ व आकर्षक छायाचित्र प्रदर्शित किए जाएंगे। आयोजकों के अनुसार, इस छायाचित्र प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य लोगों में वन एवं वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना है, ताकि अवैध वृक्ष कटाई और वन्यजीवों के शिकार पर रोक लगाई जा सके।
यह प्रदर्शनी 6 से 8 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन संध्या 5:30 से रात्रि 8:30 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी। आयोजन के दौरान आगंतुकों को प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण से जुड़ा प्रेरणादायक अनुभव प्राप्त होगा।
