Slider

कानून व्यवस्था, पांच असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई


 TODAY छत्तीसगढ़  /  बिलासपुर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार, 5 अक्टूबर को असामाजिक तत्वों एवं बदमाश प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया गया जो क्षेत्र में अशांति फैलाने और विवाद उत्पन्न करने की गतिविधियों में संलिप्त थे। इन सभी पर भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.एस.) की धारा 170 के तहत कार्रवाई की गई है।

प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत जिन व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई हैउनमें साहिद खान, पिता जोहर खान, उम्र 21 वर्ष, निवासी मरीमाई मंदिर तालापारा, कलीम खान, पिता हसन खान, उम्र 38 वर्ष, निवासी तालापारा भारत चौक, नावेद अली उर्फ सुलतान, पिता फरीद अली, उम्र 22 वर्ष, निवासी जरहाभाठा मंदिर चौक, देव सिदार उर्फ बोददा, पिता राज सिदार, उम्र 21 वर्ष, निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा और जीवन कुमार डहरिया, पिता सुखदास, उम्र 40 वर्ष, निवासी भूकंप अटल आवास शामिल हैं। 

थाना प्रभारी सिविल लाइन के अनुसार, असामाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, और क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी कठोर कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com