Slider

वाहन मालिक से रंजिश, दुर्घटनाग्रस्त बस में आग लगाने वाला खलासी गिरफ्तार


बिलासपुर।
 TODAY छत्तीसगढ़  / पेन्ड्रा–रतनपुर मुख्य मार्ग के बंजारीघाट (केन्दा) में बीते 2 दिसंबर की शाम हुई बस दुर्घटना और उसके बाद बस में लगी आग के मामले में पुलिस ने आरोपी खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

दीप ट्रैवेल्स की बस (क्रमांक CG 10 G 0336) दुर्घटना के बाद घाट में फंसी थी। उसी रात बस में आग लगने की सूचना वाहन मालिक संदीप कुमार साहू ने चौकी बेलगहना, थाना कोटा में दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आगजनी की जांच शुरू की।

जांच के दौरान पता चला कि बस के खलासी शिवा उर्फ शेरप्रताप सिंह (पिता दुर्गविजय सिंह, उम्र 29 वर्ष), निवासी देवकली, थाना मेहनगर, जिला आजमगढ़ (उ.प्र.) ने ही बस में आग लगाई थी। पुलिस के अनुसार वाहन मालिक से रंजिश के चलते आरोपी ने रात के समय अवसर पाकर बस की सीट के फोम में आग लगाई। उस समय बस की सुरक्षा में तैनात उसके साथी गर्म कपड़े लेने गए थे। आगजनी के बाद आरोपी ने अपने साथियों और वाहन मालिक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बस में आग लगाए जाने की भ्रामक जानकारी दी।

जांच में तथ्य सामने आने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 326 (च) तथा 324 (5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने विवेचना पूर्ण करते हुए 11 दिसंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com