Slider

पूर्व उपसरपंच का शव भैंसाझार के जंगल में मिला, हत्या की आशंका से क्षेत्र में सनसनी


रतनपुर।
  TODAY छत्तीसगढ़  / तीन दिसंबर से लापता चल रहे भैंसाझार ग्राम पंचायत के पूर्व उपसरपंच सूर्या प्रकाश बघेल (37) का शव गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में मिला। जंगल के भीतर नाली के पास खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिलने से हत्या की आशंका गहरा गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी या आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

तीन दिसंबर से थे लापता

जानकारी के अनुसार, सूर्या प्रकाश बघेल मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे घर से निकले थे। शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, परंतु देर रात तक कोई सुराग नहीं मिल सका। इसी बीच शाम करीब छह बजे उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हो गया। परेशान परिजनों ने रात में ही रतनपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

जंगल में बाइक मिली तो बढ़ा संदेह

गुरुवार सुबह परिजन व ग्रामीण भैंसाझार के आसपास के घने जंगल में तलाश के लिए निकले। इसी दौरान झाड़ियों के पास खड़ी एक पैशन बाइक (क्रमांक CG 11 BL 6975) दिखाई दी। बाइक देखकर शक गहरा गया। खोजबीन आगे बढ़ाने पर करीब 200 मीटर भीतर नाली के पास उनका खून से सना शव मिला। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। 

फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने की जांच

सूचना मिलते ही रतनपुर थाना प्रभारी एसआई कमलेश बंजारे पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर सहित कई स्थानों पर गंभीर चोटें पाई गईं। पुलिस का मानना है कि वारदात जंगल में ही की गई होगी या फिर शव यहां लाकर फेंका गया होगा। आसपास से खून और अन्य साक्ष्य भी बरामद किए गए हैं।

कॉल डिटेल और अंतिम लोकेशन की पड़ताल

पुलिस ने घटना को हत्या का मामला मानते हुए मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल, अंतिम लोकेशन और हाल के संपर्कों की जांच शुरू कर दी है। आसपास के संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।

गांव में शोक और आक्रोश

पूर्व उपसरपंच की संदिग्ध मौत से भैंसाझार सहित आसपास के गांवों में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com