Slider

तालाब में डूबे चार छात्र, दो को बचाया गया; एक का शव बरामद, एक लापता

 

सांकेतिक तस्वीर TCG NEWS 

बिलासपुर। 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  जिले के तोरवा थाना क्षेत्र के महमंद स्थित लाल खदान तालाब में नहाने गए चार छात्रों के डूबने से रविवार शाम क्षेत्र में सनसनी फैल गई। करीब 4 बजे हुए हादसे में स्थानीय लोगों ने दो छात्रों—पवन और यश दुबे—को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तीसरे छात्र उदयन का शव देर शाम बरामद हुआ, जबकि चौथे छात्र साईं का अब तक कोई पता नहीं लग सका है।

गोताखोरों की मदद से तलाश जारी

लापता छात्र की खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। गोताखोर तालाब के गहरे हिस्सों में लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं। परिजन घटना स्थल पर चिंतित अवस्था में मौजूद हैं और सुरक्षित मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

तालाब में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

स्थानीय लोगों के मुताबिक लाल खदान तालाब में इससे पहले भी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन सुरक्षा उपाय नदारद हैं। न तो चेतावनी संकेत लगाए गए हैं और न ही नहाने पर रोक लगाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। क्षेत्रवासियों ने कई बार बैरिकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते हादसे थम नहीं रहे।

क्षेत्र में शोक का माहौल

घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है। प्रशासन ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं और तालाब क्षेत्र में भविष्य में कड़े सुरक्षा उपाय लागू करने की बात कही है।


© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com