Slider

Bilaspur Politics: “जब सत्ता में थे तब जनता को ठगते रहे, अब विकास कार्यों पर नौटंकी कर रहे हैं।”

Bilaspur Politics: जर्जर सड़कों को लेकर धरना दे रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विधायक ने कांग्रेस शासनकाल को कट-कमीशन और करप्शन से भरापूरा बताते हुए कहा कि तब सड़कों की कोई सुध नहीं ली गई। 

फ़ाइल फोटो / TCG 
बेलतरा। TODAY छत्तीसगढ़  /  बिलासपुर जिले के मोपका क्षेत्र की जर्जर सड़कों को मुद्दा बनाकर धरना दे रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर भाजपा नेता और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने अपने परिचित अंदाज में कांग्रेसियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “कांग्रेसी बेशर्म के फूल हैं, ये कहीं भी उग जाते हैं।"

विधायक शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को आरोप लगाने से पहले अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में कट-कमीशन और करप्शन चरम पर रहा, लेकिन सड़कों की मरम्मत या विकास कार्यों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। “जब सत्ता में थे तब जनता की कोई चिंता नहीं थी, अब जब विष्णुदेव साय की सुशासन वाली सरकार लगातार विकास कार्य स्वीकृत कर रही है तो ये लोग राजनीतिक खानापूर्ति में लगे हैं,” विधायक सुशांत यहीं नहीं रुके। उन्होंने कांग्रेसियों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस ने जनता को केवल ठगने का काम किया। “करप्शन में मस्त रहने वालों को जनता ने बुरी तरह नकार दिया है और अब ये घड़ियाली आंसू बहाकर नौटंकी कर रहे हैं,” 

कांग्रेसियों को खुली चुनौती

मीडिया के माध्यम से कांग्रेस नेताओं को चुनौती देते हुए विधायक शुक्ला ने कहा कि धरना देने से पहले वे बताएं कि अपने कार्यकाल में बेलतरा के विकास के लिए क्या-क्या कार्य किए। “यदि प्रमाण नहीं दे सकते तो सड़कों पर तमाशेबाजी बंद करें,”  उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन सड़कों पर बैठकर धरना दिया जा रहा है, उन सड़कों के निर्माण की स्वीकृति पहले ही दी जा चुकी है। “यह भाजपा की सरकार है। प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य शुरू होगा और गुणवत्ता तथा समय-सीमा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।” 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com