Slider

सौम्या चौरसिया की सहपाठी के घर डकैती: तीन और आरोपी गिरफ्तार, संख्या पहुंची 22


 कोरबा। TODAY छत्तीसगढ़  /  जिले के बालको थाना क्षेत्र में हुई डकैती की घटना में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन नई गिरफ्तारियों के साथ मामले में अब तक कुल 22 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

घटना 14 नवंबर की है, जब तराईडांड गांव में शत्रुघ्न दास के घर देर रात करीब 1 बजे 15 से अधिक हथियारबंद डकैत दीवार फांदकर अंदर घुस आए थे। आरोपियों ने शत्रुघ्न दास और उनकी पत्नी पर बंदूक तानकर घर के 11 सदस्यों को बंधक बना लिया था। डकैतों ने पूछताछ के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव रही सौम्या चौरसिया के 20–25 लाख रुपये के बारे में पूछताछ की थी।

डकैत घर से डेढ़ लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण लूट ले गए थे। जांच में सामने आया कि शत्रुघ्न दास की बेटी रायपुर में सौम्या चौरसिया की सहपाठी रही है और सौम्या का इस घर में आना-जाना था। इसी जानकारी के आधार पर बदमाशों ने घर में बड़ी रकम होने की गलत धारणा बना ली थी।

गिरफ्तारी का परिजनों ने किया विरोध

पुलिस जब गिरफ्तार आरोपियों को मुलाहिजा के लिए जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची, तो परिजन और गांव के लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। उन्होंने पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि पकड़े गए युवक निर्दोष हैं और उन्हें झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है। परिजनों ने यह भी दावा किया कि पुलिस ने मारपीट की है।

हथियार और रकम बरामद

ASP नीतिश ठाकुर ने बताया कि पाली थाना क्षेत्र से लक्ष्मी नारायण श्याम, विनोद कुमार सलाम और कटघोरा के अक्षय कुमार पावले को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से हथियार और लूटी गई रकम भी बरामद की गई है। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले पुलिस 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनके पास से कार और हथियार बरामद हुए थे।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com