बिलासपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / मोपका पुलिस चौकी में दो आरक्षकों द्वारा ड्यूटी के दौरान शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। दोनों आरोपित आरक्षकों—संतोष राठौर और धनेश साहू—को लाइन अटैच कर दिया गया है।
काम से पहुँचे युवक ने बनाया वीडियो
जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात एक युवक किसी कार्य से मोपका पुलिस चौकी पहुंचा था। चौकी के एक कमरे में उसे दो आरक्षक बैठकर शराब का पैग बनाते हुए नज़र आए। युवक ने यह देखकर तुरंत मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और पुलिस विभाग तक भी पहुँच गया।
युवक को धमकाने तक की नौबत
वीडियो में आरक्षक संतोष राठौर युवक पर आपा खोते हुए दिखाई देता है। आरोप है कि राठौर ने युवक से बहसबाजी की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। यह पूरा घटनाक्रम वीडियो में स्पष्ट दिखाई देता है, जिसे लोग बड़ी संख्या में शेयर कर रहे हैं।
वायरल वीडियो के बाद SSP की त्वरित कार्रवाई
मामला पुलिस विभाग की छवि पर असर डालने वाला होने के कारण SSP ने तुरंत दोनों आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है। विभागीय जांच की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।
वीडियो वायरल, विभाग की साख पर सवाल
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल हो रहा है, और इस घटना को लेकर पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। नागरिकों के बीच यह चर्चा का विषय है कि ड्यूटी के दौरान शराब सेवन और नागरिक से अभद्रता जैसे मामले पुलिस अनुशासन की गंभीर अवहेलना हैं।

