बिलासपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / जिले के कोटा थाना क्षेत्र में कॉलेज से घर लौट रही एक युवती से छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना 19 नवंबर 2025 की है। पीड़ित युवती ने कोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रास्ते में तुषार साहू, कोमल साहू और नितेश साहू ने उसका रास्ता रोककर छेड़छाड़ की और विरोध करने पर गाली-गलौज की। शिकायत मिलते ही पुलिस ने धारा 74, 296 और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर कोटा पुलिस ने तीनों आरोपियों को जल्दी ही खोजकर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी तुषार उर्फ छोटू साहू (22 वर्ष), डोगरीपारा, कोमल साहू (19 वर्ष), फिरंगीपारा और नितेश साहू (25 वर्ष), फिरंगीपारा शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। जांच में यह भी पता चला कि तीनों आरोपियों का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड है। तुषार साहू पर 12, नितेश साहू पर 3 और कोमल साहू पर 4 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इन सभी की गुंडा फाइल भी खोल दी है।
बिलासपुर पुलिस का कहना है कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर कड़ी और तेजी से कार्रवाई जारी रहेगी। एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि महिलाओं से छेड़छाड़ या उत्पीड़न करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और शहर में सुरक्षित माहौल बनाए रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है।
