Slider

साय सरकार की नई योजना से 42 लाख से ज्यादा घरेलू उपभोक्ताओं को राहत, 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली


 रायपुर। 
TODAY छत्तीसगढ़  /  छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए 1 दिसंबर से घरेलू बिजली बिल में नई छूट योजना लागू करने का ऐलान किया है। नई व्यवस्था के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। इससे राज्य के 45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 42 लाख से ज्यादा लोगों को लाभ मिलने वाला है।

400 यूनिट तक खपत वालों को भी फायदा

सरकार के मुताबिक, 400 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली खपत करने वाले सभी उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक हाफ बिजली का लाभ मिलेगा। यानी— 200 यूनिट तक खपत वालों का बिजली बिल आधा, 200 से 400 यूनिट तक खपत करने वालों को भी पहले 200 यूनिट पर हाफ बिल का फायदा मिलेगा। सरकार का दावा है कि इससे लाखों परिवारों पर बिजली खर्च का बोझ कम होगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि राज्य में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने की मांग तेजी से बढ़ी है। अब तक 1 लाख से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं और 12,000 से अधिक घरों में प्लांट लगाए भी जा चुके हैं। साय ने कहा कि सोलर प्लांट स्थापित होने में समय लग रहा है, इसलिए उपभोक्ताओं को तुरंत राहत देने के लिए यह नई योजना लागू की जा रही है।

सोलर पैनल पर सब्सिडी जारी रहेगी

सीएम ने कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत राज्य सरकार की सब्सिडी जारी रहेगी— 1 kW प्लांट पर 15,000 रुपये, 2 kW या उससे अधिक क्षमता वाले प्लांट पर 30,000 रुपये तक की सब्सिडी। साय के अनुसार, “हाफ बिजली से फ्री बिजली की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। नई योजना राज्य को ऊर्जा क्षेत्र में अधिक आत्मनिर्भर बनाएगी।”

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com