Slider

रायपुर: माओवादी दंपती गिरफ्तार, शहरी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई


 TODAY छत्तीसगढ़  /  रायपुर, 26 सितम्बर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने कथित तौर पर माओवादी संगठन से जुड़े एक दंपती को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई नक्सलियों की शहरी गतिविधियों पर नकेल कसने की दिशा में अहम कदम है।

गिरफ्तारी डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा इलाके से हुई, जहां दंपती इलाज का बहाना बनाकर किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस का कहना है कि उनके पास से कई दस्तावेज, मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं, जिनसे संगठन की गतिविधियों और नेटवर्क से जुड़ी अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है।

बीजापुर के रहने वाले -

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जग्गू उर्फ रमेश कुरसम (28) और उनकी पत्नी कमला कुरसम (27) के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक, यह दंपती वर्ष 2017-18 से माओवादी संगठन से जुड़ा है और पिछले पांच से छह वर्षों से रायपुर में रहकर संगठन को सहयोग प्रदान कर रहा था।

आगे की जांच - 

सुरक्षा एजेंसियां अब इस गिरफ्तारी के बाद शहर में सक्रिय माओवादी नेटवर्क की संभावित कड़ियों की पड़ताल कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि बरामद दस्तावेज और डिजिटल उपकरणों की जांच से संगठन की रणनीति और अन्य सहयोगियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं। छत्तीसगढ़ लंबे समय से नक्सल प्रभावित इलाकों में शहरी और ग्रामीण दोनों स्तरों पर सक्रिय माओवादी गतिविधियों से जूझ रहा है। रायपुर जैसी शहरी जगहों पर गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियों को नेटवर्क की नई परतें सामने आने की उम्मीद है। 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com