
TODAY छत्तीसगढ़ / बिलासपुर, 28 सितम्बर। चकरभाठा थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक गैराज से कार का सिलेंडर हेड और एल्युमिनियम पिस्टन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 40 हजार रुपए बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सैयद आरिफ (उम्र 34 वर्ष), निवासी तालापारा, तैयबा चौक बिलासपुर ने 27 सितंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका बिलासा इंजीनियरिंग नामक गैराज ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित है। 20 सितंबर को अज्ञात चोरों ने गैराज का ताला तोड़कर दुकान से कार का सिलेंडर हेड और एल्युमिनियम पिस्टन चोरी कर लिया। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 40 हजार रुपए आंकी गई।
रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। जांच के दौरान 28 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रदीप कौशिक और अजय यादव एक्टिवा वाहन से लोहे का सामान लेकर ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जा रहे हैं। घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने तीसरे साथी दीनानाथ रजक के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। वारदात में शामिल गिरफ्तार आरोपी दीनानाथ रजक (19 वर्ष), पिता बुधराम रजक, अजय यादव (28 वर्ष), पिता सहस राम यादव और प्रदीप कौशिक (24 वर्ष), पिता श्रीचंद कौशिक हैं। सभी आरोपी निवासी मन्नाडोल, तिफरा के रहने वाले बताये जा रहे हैं। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।