Slider

गरीब और मेधावी छात्रों की मदद को आगे आया बिलासपुर जकात फाउंडेशन



TODAY छत्तीसगढ़  / बिलासपुर, 28 सितम्बर। बिलासपुर जकात फाउंडेशन ने कमजोर आर्थिक स्थिति वाले छात्रों की शिक्षा को सहारा देने के लिए शनिवार को लखीराम ऑडिटोरियम में वार्षिक छात्रवृत्ति वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में उन बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं।

छात्रवृत्ति वितरण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

फाउंडेशन के अध्यक्ष सरफराज खान ने कहा कि कोई भी बच्चा पैसे की कमी से पढ़ाई से वंचित न रहे, इसके लिए समिति लगातार प्रयासरत है। बीते तीन वर्षों में लगभग 300 बच्चों की पढ़ाई में मदद की गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता के. ए. अंसारी ने की। उन्होंने विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों को वार्षिक फीस हेतु चेक वितरित किए और कहा कि शिक्षा ही मजबूत समाज की नींव है।

  मुख्य अतिथि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डीआईजी मोहम्मद साकिब ने आईआईटी, नीट, जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल छात्रों को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों से निरंतर मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने का आह्वान किया। विशेष अतिथि के रूप में एसईसीएल के डिप्टी जीएम साकिब मोहम्मद, रेलवे के मोहम्मद हुसैन, लूतरा शरीफ कमेटी के अध्यक्ष इरशाद अली, डॉ. मोहसिन सिद्दीकी और डॉ. फरहा खान उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को भी "निशान-ए-बिलासपुर" सम्मान से नवाजा गया। फाउंडेशन के उपाध्यक्ष एम.एन. रिजवान ने कहा कि शिक्षा से ही सामाजिक और रूहानी तरक्की संभव है। सचिव आमिर खान ने फाउंडेशन की गतिविधियों की जानकारी दी और भविष्य में अधिक बच्चों तक मदद पहुँचाने का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में निसार खान, गौस मोहम्मद, मोहम्मद महफूज खान, शौकत अली, सैयद रज्जाक अली, रफीक साहब, यासीन कुरेशी, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद मुकीम, मोहम्मद खालिद सहित समिति के अन्य पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com