
TODAY छत्तीसगढ़ / कोरबा, 28 सितंबर। जिले के ग्राम पंचायत तिलकेजा के अंतर्गत कलमीभाठा गांव में रविवार को एक मकान के भीतर गुपचुप तरीके से प्रार्थना सभा आयोजित किए जाने का मामला सामने आया है। आयोजन की भनक लगते ही ग्रामीणों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना दी। कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और सभा का विरोध किया। उनका आरोप है कि यह धर्मांतरण से जुड़ा आयोजन था, जिसे छुपकर अंजाम दिया जा रहा था।
सूचना पर उरगा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि जिस मकान में प्रार्थना का आयोजन हुआ, उसके मालिक को पहले भी कई बार इस तरह की गतिविधियों को लेकर समझाइश दी गई थी। यहां तक कि नोटिस जारी कर स्पष्ट किया गया था कि किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन के लिए कलेक्टर से अनुमति लेना अनिवार्य है।
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने TODAY छत्तीसगढ़ को बताया कि मकान मालिक को पूर्व में भी बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित करने पर नोटिस दिया गया था। इसके बावजूद दोबारा आयोजन करने पर अब पुलिस ने धारा 188 (आदेश की अवहेलना) के तहत कार्रवाई की है।
घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। हालांकि, अब तक किसी भी पक्ष द्वारा औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में निगरानी बढ़ा दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।