Slider

ऑपरेशन प्रहार: चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, ₹7,500 का माल बरामद


 TODAY छत्तीसगढ़  /  बिल्हा। ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना बिल्हा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्लॉट से तांबा वायर, पिग आयरन और अन्य सामान चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से लगभग 30 किलो मशरूका, जिसकी कीमत करीब ₹7,500 है, बरामद किया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी हैं: - सालिगराम ध्रुव (38 वर्ष), निवासी पौसरी थाना बिल्हा, राहुल निषाद (23 वर्ष), निवासी दगौरी थाना बिल्हा और पुनीत निषाद (25 वर्ष), निवासी दगौरी थाना बिल्हा। 

शिकायतकर्ता हीरामणी ज्वाले (35 वर्ष), निवासी नोवा आयरन एंड स्टील लि. दगौरी ने 24 सितम्बर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्लॉट में पेट्रोलिंग के दौरान दो लोग चोरी का सामान लेकर दीवार फांदकर भाग रहे थे। शोर मचाने पर दोनों भाग नहीं सके और पकड़े गए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राहुल निषाद और पुनीत निषाद बताया तथा तीसरे साथी सालिगराम ध्रुव का नाम उजागर किया।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com