
TODAY छत्तीसगढ़ / रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने मुख्य सचिव स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, वर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन आगामी 30 सितम्बर 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनकी जगह 1994 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विकासशील गुप्ता को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।
विकासशील गुप्ता मूलतः उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और वर्तमान में वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटकर राज्य प्रशासनिक सेवा में शामिल हुए हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं। बिलासपुर और रायपुर के कलेक्टर से लेकर स्वास्थ्य, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और जल जीवन मिशन जैसे अहम विभागों में वे अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक रह चुके हैं। हाल ही में वे एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) में कार्यकारी निदेशक के सलाहकार पद पर पदस्थ थे।
राज्य शासन का मानना है कि प्रशासनिक कार्यों में उनके व्यापक अनुभव से आने वाले समय में शासन–प्रशासन को नई दिशा मिलेगी।
