बिलासपुर / TODAY छत्तीसगढ़ / जिले मे पुलिस के 'आपरेशन प्रहार‘ अभियान के तहत् अवैध मादक पदार्थ / नशीली दवाईओं को पकडने और नशे के कारोबार में संलिप्त लोगो के ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही करने की मुहीम के तहत आज सिरगिट्टी पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर तिफरा निवासी नवीन निर्मलकर नामक व्यक्ति को अवैध प्रतिबंधित कफ सिरफ जिसकी कीमत 5650 रुपये बताई जा रही है के साथ हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने प्रतिबंधित कफ सिरप रखकर बेचने का अपराध स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध धारा 21,22 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाही की गई है।
POLICE : प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ आरोपी पकडा गया, अवैध तरीके से शराब बेचने वाला भी शिकंजे में
सत्यप्रकाश पांडेय
TCG
News
गुरुवार, अक्टूबर 10, 2024
TCG
News
गुरुवार, अक्टूबर 10, 2024
बिलासपुर / TODAY छत्तीसगढ़ / जिले मे पुलिस के 'आपरेशन प्रहार‘ अभियान के तहत् अवैध मादक पदार्थ / नशीली दवाईओं को पकडने और नशे के कारोबार में संलिप्त लोगो के ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही करने की मुहीम के तहत आज सिरगिट्टी पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर तिफरा निवासी नवीन निर्मलकर नामक व्यक्ति को अवैध प्रतिबंधित कफ सिरफ जिसकी कीमत 5650 रुपये बताई जा रही है के साथ हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने प्रतिबंधित कफ सिरप रखकर बेचने का अपराध स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध धारा 21,22 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाही की गई है।

