TODAY छत्तीसगढ़ / नई दिल्ली / फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान खुराना संग काम कर चुकीं एक्ट्रेस रिंकू सिंह निकुंभ का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि उनका निधन कोरोना संक्रमण की वजह से हुआ है. रिंकू सिंह निकुंभ के निधन की जानकारी के बाद फिल्म जगत में शोक की लहर है. सेलेब्स के साथ-साथ फैन्स भी उनके निधन पर काफी दुखी हैं. रिंकू सिंह निकुंभ के निधन की जानकारी उनकी कजिन बहन चंदा सिंह ने सोशल साइटस के माध्यम से दी है .
अभिनेत्री रिंकू का कोरोना से निधन, ड्रीमगर्ल में आईं थी नज़र
सत्यप्रकाश पांडेय
TCG
News
शुक्रवार, जून 04, 2021
TCG
News
शुक्रवार, जून 04, 2021
