[TODAY छत्तीसगढ़] / प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर मिक्की मेहता प्रकरण में जांच करने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने एडीजी मुकेश गुप्ता की संदिग्ध भूमिका पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर से मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ननकीराम वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री और तत्कालीन मुख्यमंत्री से कुछ अधिकारीयों के खिलाफ पात्र लिखकर शिकायत की थी। उस शिकायत पर जांच नहीं हुई, अब हमें शिकायत मिली है जांच कराई जाएगी।
ननकी राम कंवर विधानसभा के वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने कुछ अधिकारियों के ख़िलाफ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को पत्र लिखा था। जांच नहीं हुई। अब शिकायत हमें मिली है। हम जांच करवाएंगे।— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 10, 2019
