[TODAY छत्तीसगढ़] / सीपत थाना में पदस्थ आरक्षक शरद साहू और रामलाल सोनवानी पर आरोप है की वे थाना क्षेत्र में जुआरियों, सटोरियों को संरक्षण देते हैं। कई आदतन अपराधियों से भी इन आरक्षकों की सांठगांठ है, इलाके में अवैध उगाही करने की कई शिकायते जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लंबित हैं लेकिन विभागीय बाबुओं से आपसी सामंजस्य के चलते इन दोनों आरक्षकों पर किसी तरह की कारवाही नहीं हो पाती थी।
सीपत थाना के उक्त दोनों आरक्षकों को पिछले दिनों जुएं के एक मामले में भी गड़बड़ी करने की शिकायत भी पुलिस अधीक्षक से की गई थी। साथ ही आरक्षक साहू और सोनवानी के खिलाफ अवैध कार्यों में सहभागिता के मामले की पुष्टि होने के बाद आज पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने सीपत थाने के आरक्षक शरद कुमार साहू और राम लाल सोनवानी को लाईन अटैच कर दिया है।
सीपत थाना के उक्त दोनों आरक्षकों को पिछले दिनों जुएं के एक मामले में भी गड़बड़ी करने की शिकायत भी पुलिस अधीक्षक से की गई थी। साथ ही आरक्षक साहू और सोनवानी के खिलाफ अवैध कार्यों में सहभागिता के मामले की पुष्टि होने के बाद आज पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने सीपत थाने के आरक्षक शरद कुमार साहू और राम लाल सोनवानी को लाईन अटैच कर दिया है।
