[TODAY छत्तीसगढ़ ] / आज पुरे देश में गणपति विसर्जन की धूम रही। गणेश चतुर्थी के 10 दिन बाद यानी आज अनंत चतुर्दशी के दिन भक्तों के घर विराजमान गणपति अपने घर वापस चले जाते हैं। कई लोग गणेश चतुर्थी के अगले दिन भी गणेश विसर्जन करते है, जिसे डेढ़ दिन के गणपति का विसर्जन कहा जाता है। आपको बता दें कि गणपति बप्पा का जन्मदिन 10 दिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है और 11वें दिन उन्हें विसर्जित किया जाता है।
छत्तीसगढ़ कमें भी गणेशोत्सव की धूम रही, आज विसर्जन के लिए निकले गणेश भक्त ने रास्ते भर झूमते-गाते विसर्जन स्थल तक पहुंचे। बिलासपुर शहर और ग्रामीण अंचल में विसर्जन को लेकर ख़ासा उत्साह दिखाई पड़ा। बिलासपुर में विभिन्न जगहों पर पंडालों में विराजित गणेश प्रतिमाओं के अलावा घर में स्थापित गणेश जी आज अपने घर लौटने के लिए निकले। भक्तों ने उन्हें रंग-गुलाल, बाजे-गाजे के साथ बिदाई देकर अगले बरस जल्दी आने की कामना की। आज बिलासपुर के पचरी घाट, शिव घाट, छट घाट के अलावा रतनपुर स्थित खूंटा घाट, कोरी डेम कोटा, चांपी जलाशय समेत कइयों जगह पर गणेश प्रतिमानों का बड़ी ही आस्था के साथ विसर्जन किया गया। [सभी तस्वीरें- खूंटा घाट, रतनपुर से ]