Slider

बेलतरा विधायक ने जनता से किया संवाद, शासन की योजनाओं की मिली जानकारी


बिलासपुर। 
 TODAY छत्तीसगढ़  / छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार के गठन के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शासन की उपलब्धियों  व जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन सीएमडी कॉलेज मैदान में किया गया। बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने कार्यक्रम में लोगों से सार्थक संवाद किया, और योजनाओं के विषय में प्रश्न किए, उन्होंने  जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की।  छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेले के साथ आयोजित कार्यक्रम में सरकार के विकास कार्यों और योजनाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी और खेल प्रतियोगिताओं का लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया और इनाम जीते। 
     आर जे अनिमेष ने रोचक और मनोरंजक तरीके से लोगों से योजनाओं से संबंधित प्रश्न किए और विभिन्न गेम्स के जरिए योजनाओं से संबंधित सवाल किए। कार्यक्रम में लोक कलाकारों और स्थानीय प्रतिभाओं  की शानदार प्रस्तुति ने समां बांध दिया। कार्यक्रम में पहुंची श्रीमती सीमा चतुर्वेदी ने कहा कि यहां उन्हें छत्तीसगढ के विभिन्न व्यंजनों के स्वाद के साथ शासन कल्याणकारी योजनाओं  की जानकारी मनोरंजक तरीके से मिली।उन्होंने कहा कि लोक सांस्कृतिक व स्थानीय कलाकारों की शानदार प्रस्तुति ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। 
   विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं खेल गतिविधियों, सामान्य ज्ञान ,प्रश्नोत्तरी में  विजेता प्रतिभागियों को  जनसंपर्क विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती इस्मत जहां  दानी और बिलासपुर जनसंपर्क कार्यालय की सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती रचना मिश्रा द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में संपूर्ण स्वाद महिला समूह की अध्यक्ष श्रीमती चित्रलेखा तिवारी का सहयोग रहा, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ,महिलाओं की सहभागिता रही।
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com