Slider

Bilaspur: अनियंत्रित कार सड़क किनारे जा पलटी; चार युवक बाल-बाल बचे


बिलासपुर।
 TODAY छत्तीसगढ़  / सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम कुकदा के पास सोमवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। देर रात लगभग तीन बजे तेज रफ्तार बलेनो कार (CG 04 LN 4555) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार की छत और आगे का हिस्सा बुरी तरह दब गया, वहीं शीशे चकनाचूर हो गए। हादसे को देख स्थानीय लोग आश्चर्यचकित रह गए कि इतनी क्षतिग्रस्त कार से सभी सवार सुरक्षित कैसे निकल आए।

मिली जानकारी के अनुसार कार कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोईदा, ओढ़ालीडीह निवासी प्रशांत विश्वकर्मा की बताई जा रही है। वह अपने तीन साथियों के साथ बिलासपुर से गृहग्राम लौट रहे थे। रास्ते में ड्राइवर को अचानक झपकी आने से वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और कार पलटते हुए सड़क किनारे जा गिरी।

दुर्घटना में चालक को हल्की चोटें आईं, जबकि बाकी तीन सवारों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। कार की हालत भयावह होने के बावजूद किसी बड़ी जनहानि न होने को स्थानीय लोगों ने गनीमत माना है।  

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com