Slider

शराब दूकान के पास निजी स्कूल कर्मचारी की लाश मिली, धारदार हथियार से वार की आशंका

 


बिलासपुर।
 TODAY छत्तीसगढ़  / शहर के सकरी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां एलसीआईटी पब्लिक स्कूल, बोदरी में कार्यरत एक कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला। मृतक की पहचान प्रहलाद कुमार के रूप में हुई है, जो सोन लोहरसी गांव का निवासी बताया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने आज सुबह सड़क किनारे एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा देखा। मौके से करीब 50 मीटर की दूरी पर शराब दुकान स्थित है, जिसके आसपास यह शव पाया गया। मृतक की गर्दन में लटका स्कूल का आई-कार्ड ही उसकी पहचान का आधार बना। वहीं, शव के पास उसकी मोटरसाइकिल भी खड़ी मिली, जिससे मामले ने और रहस्य पैदा कर दिया।

धारदार हथियार से वार की आशंका

पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए कई वार के निशान हैं, जिनके आधार पर हत्या की आशंका और मजबूत हो गई है। प्रारंभिक अनुमान है कि घटना रविवार देर रात की है। हत्या स्थल के आसपास खून के निशान और संघर्ष के संकेत भी मिले हैं, जिससे यह लगता है कि हमलावरों ने काफी नजदीक से हमला किया होगा।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलने के बाद सकरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अब आसपास के CCTV कैमरे खंगालने, कॉल डिटेल्स जांचने और रात में मौजूद संभावित लोगों से पूछताछ करने की तैयारी में है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच प्राथमिक स्तर पर है और जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा।

इलाके में दहशत, कई सवाल अनुत्तरित

घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि शहर में शराब दुकान के पास ऐसी वारदात आखिर कैसे हुई और देर रात वहां सुरक्षा व्यवस्था कैसी थी ? नागरिकों का कहना है कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ी है, जिसके चलते पुलिस गश्त भी बढ़ाई जानी चाहिए।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com