बिलासपुर । TODAY छत्तीसगढ़ / अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्टेशनपारा घुटकू क्षेत्र में छापेमारी कर 9 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। जप्त शराब की कीमत करीब 1800 रुपये आंकी गई है।
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्टेशनपारा घुटकू निवासी श्रीमती कुंती लोनिया (27 वर्ष) अपने घर के आंगन में अवैध कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेड कार्रवाई की। तलाशी के दौरान आरोपिया के कब्जे से हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब की 9 लीटर मात्रा बरामद की गई।
मौके पर ही गवाहों की मौजूदगी में शराब को जप्त कर कब्जे में लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपिया का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाया गया, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
