Slider

कौन है राजेश विश्वास : चरित्र संदेह में पत्नी की हत्या, फिर पति ने फांसी लगाकर दी जान


बिलासपुर। 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  सरकंडा थाना क्षेत्र के अटल आवास में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक दंपती अपने ही घर में मृत पाया गया। कमरे में पत्नी नेहा उर्फ शिवानी तांबे की लाश बिस्तर पर पड़ी थी, वहीं पति राज तांबे का शव पंखे से लटका मिला। घटना स्थल की दीवार पर लिपस्टिक से किए गए कथित लिखावट और मिला सुसाइड नोट पुलिस जांच का केंद्र बना हुआ है। पुलिस के अनुसार, दीवार पर ‘राजेश विश्वास’ नाम के साथ मोबाइल नंबर और कुछ वाक्य लिखे हुए मिले। इनमें दावा किया गया है कि पत्नी की किसी अन्य युवक से बातचीत और मुलाकात को लेकर विवाद चल रहा था। 

दीवार पर लिपस्टिक से लिखावट में कहा गया— “राजेश विश्वास के कारण हम मर रहे हैं। अपनी मां के मोबाइल में बात करते पकड़ी गई। पति के न रहने पर बात करती थी। ऊर्जा पार्क में भी पकड़ी गई। बच्चे, आई लव यू।”

दंपती की शादी को करीब दस वर्ष हो चुके थे और दोनों लायंस कंपनी में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करते थे। उनके तीन बच्चे हैं। चरित्र संदेह को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद की बात सामने आई है। 

घटना का पता तब चला जब मृतका की मां रीना चिन्ना, जो पास ही रहती हैं, सोमवार दोपहर उन्हें देखने घर पहुंचीं। दरवाजा भीतर से बंद था। जैसे ही उन्होंने अंदर प्रवेश किया, बेटी को बिस्तर पर मृत और दामाद को फांसी पर लटका देख वे सन्न रह गईं। सूचना पर सरकंडा पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। 


फोरेंसिक टीम की प्रारंभिक जांच में नेहा के गले पर खरोंच एवं दबाव के निशान मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि राज तांबे ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या की और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे से बरामद एक पन्ने के सुसाइड नोट में भी पति ने अपनी मौत के लिए राजेश विश्वास नामक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

CSP निमितेश सिंह ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। दंपती की मौत किन परिस्थितियों में हुई, दीवार पर लिखी बातें कितनी तथ्यात्मक हैं और सुसाइड नोट की लिखावट किसकी है— इन सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है।


© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com