Slider

दक्षिण अफ्रीका: जोहान्सबर्ग में मोदी का कूटनीतिक प्रभाव, नेताओं ने झुककर किया अभिवादन


 नई दिल्ली (एजेंसी)।
 TODAY छत्तीसगढ़  / दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में जी20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर विश्व नेताओं और प्रतिनिधिमंडलों ने उनका स्वागत सम्मानपूर्वक किया। विदेशी धरती पर पीएम मोदी के प्रति दिखाई गई यह प्रतिक्रिया भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका और प्रभाव को दर्शाती है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, सम्मेलन स्थल पर कई नेताओं और प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन झुककर किया। विशेषज्ञों का मानना है कि यह संकेत है कि वैश्विक मंच पर भारत की मौजूदगी अब केवल भागीदारी तक सीमित नहीं, बल्कि नेतृत्वकारी भूमिका में बदल रही है।

जी20 शिखर सम्मेलन में भारत की भूमिका को लेकर यह स्पष्ट संदेश उभरकर सामने आया कि भारत को वैश्विक स्तर पर बढ़ा सम्मान मिल रहा है, महत्वपूर्ण निर्णयों में भारत की आवाज़ प्रभावशाली है और स्थिरता और विकास के मुद्दों पर भारत अहम योगदान दे रहा है,

अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की उपस्थिति को अनदेखा करना अब संभव नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि मजबूत हुई है और कूटनीतिक स्तर पर देश का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com