Slider

Bilaspur Police: नाबालिक को भगाने वाला युवक दबोचा, अपहृता सुरक्षित बरामद


कोटा । 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  थाना कोटा क्षेत्र में नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लड़की को सुरक्षित बरामद कर विधि अनुसार परिजनों को सुपुर्द किया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

प्रार्थी ने 27 नवंबर 2025 को थाना कोटा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिक बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कोटा पुलिस ने तेजी से पतासाजी की। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी और अपहृता को मटसगरा नहर के आगे देखा गया है।

सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने अपहृता को सुरक्षित बरामद कर लिया और आवश्यक प्रक्रिया के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम रमन चतुर्वेदी, उम्र 20 वर्ष, निवासी मोहनभाठा, थाना कोटा है। पुलिस ने उसे धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने के आदेश दिए गए।
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com