रायपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के 68 युवाओं का दल रायपुर को रायपुर से रवाना हुआ। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर इस दल को गुजरात के लिए प्रस्थान कराया। यह युवा दल सरदार पटेल की कर्मभूमि करमसद से लेकर केवड़िया तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पदयात्रा का हिस्सा बनेगा।
मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल स्वतंत्र भारत के आधार-स्तंभ रहे हैं। उन्होंने देश की 562 रियासतों और ब्रिटिश शासन के अधीन क्षेत्रों को एकसूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया। उनकी अद्वितीय नेतृत्व क्षमता, दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्रहित के प्रति अटूट समर्पण के कारण ही उन्हें ‘लौह पुरुष’ के रूप में जाना जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को सरदार पटेल के जीवन, कार्य और राष्ट्रधर्म को समझना चाहिए, जिससे उनमें देश सेवा की भावना और अधिक प्रबल हो सके।
उन्होंने पदयात्रा में शामिल छत्तीसगढ़ के युवाओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह यात्रा न केवल सरदार पटेल के योगदान को स्मरण कराने वाली है, बल्कि देश की एकता, अखंडता और विविधता को समझने का भी अवसर प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री साय ने उम्मीद जताई कि यह अनुभव युवाओं के व्यक्तित्व विकास और राष्ट्र निर्माण की भावना को और मजबूत करेगा।
उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित इस यूनिटी मार्च में देशभर के जनप्रतिनिधि, युवा संगठनों के सदस्य और विभिन्न राज्यों के युवा दल शामिल होंगे। करमसद से केवड़िया तक की इस पदयात्रा का उद्देश्य सरदार पटेल के विचारों और उनके राष्ट्रवादी दृष्टिकोण से युवाओं को अवगत कराना है। कार्यक्रम में युवा आयोग के पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी और पदयात्रा में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागी उपस्थित थे।
