Slider

नो-एंट्री में रेत से भरे हाईवा ने बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत

 


बिलासपुर। 
TODAY छत्तीसगढ़  /  तोरवा थाना क्षेत्र के पुराने पावर हाउस चौक के पास सोमवार शाम एक तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब नो-एंट्री अवधि में रेत से भरा हाईवा मुख्य मार्ग से गुजर रहा था।

पुलिस के अनुसार 16 नवंबर 2025 की शाम करीब 6:45 बजे सूचना मिली कि हाईवा वाहन क्रमांक CG 10 BP 9348 ने स्कूटी को कुचल दिया है। पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुँची तो वाहन के पिछले पहियों के नीचे स्कूटी के साथ एक व्यक्ति बुरी तरह दबा हुआ मिला। मृतक की पहचान राधेश्याम सिदार (45 वर्ष), निवासी देवरीखुर्द के रूप में हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस ने हाईवा चालक चंद्रशेखर यादव (41 वर्ष), निवासी करूमहु, थाना मुलमुला (जांजगीर-चांपा) को मौके से ही हिरासत में ले लिया। वाहन की नो-एंट्री अवधि में आवाजाही तथा रेत परिवहन से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई, पर चालक कोई वैध अनुमति या रॉयल्टी प्रस्तुत नहीं कर सका।

पुलिस द्वारा बताया गया कि चालक ने प्रतिबंधित क्षेत्र में भारी वाहन चलाकर लापरवाहीपूर्वक दुर्घटना कारित की, जिसके चलते उस पर बीएनएस की धारा 105(बी) तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 115/194 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। हाईवा को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 17 नवंबर 2025 को न्यायालय में पेश किया गया।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com