बिलासपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सरकंडा थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक अधिवक्ता को शादी का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम पवन अवस्थी (45 वर्ष) है, जो चांटीडीह स्थित नंदेश्वर मंदिर के पास का निवासी है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धाराएं 69, 296, 115(2), 351(2) और 324(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शिकायत में महिला ने बताया कि उसके पति से चल रहे एक मामले के सिलसिले में वह अक्सर अदालत आती-जाती थी। इसी दौरान उसकी पहचान अधिवक्ता पवन अवस्थी से हुई। महिला का आरोप है कि अधिवक्ता ने शादी का वादा कर उसके साथ संबंध बनाए, लेकिन जब उसने शादी के लिए कहा तो उसने गाली-गलौज और मारपीट की, साथ ही उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया।
शिकायत दर्ज होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन/सरकंडा) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप आर्या के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
