Slider

कलेक्टर की पहल: बिल्हा के 25 स्कूलों में स्मार्ट टीवी वितरण, डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा

 


 TODAY छत्तीसगढ़  /  बिलासपुर, 8 अक्टूबर। जिले के शासकीय विद्यालयों में विशेष कर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा को बढ़ावा देने एवं उसे रुचि कर बनानें के उद्देश्य से कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के विशेष प्रयास से जन सहयोग के माध्यम से जिले के लगभग 1100 विद्यालयों में स्मार्ट टी०व्ही उपलब्ध कराया जाएगा। इसी क्रम में बिल्हा विकासखण्ड के 25 विद्यालयों में  स्मार्ट टी०व्ही०का वितरण किया गया। बिल्हा विकासखण्ड में 50 स्मार्ट टी०व्ही श्री नरेश अग्रवाल प्रबंधक मंगल पावर एवं इस्पात बिल्हा के द्वारा प्रदान किया गया है, जिसके प्रथम चरण में आज 25 स्मार्ट टी०व्ही विद्यालयों को प्रदान किया गया है। इस प्रकार शेष विद्यालयों को शीघ्र ही स्मार्ट टी०व्ही० उपलब्ध कराया जायेगा एवं सम्पर्क फॉउडेशन नई दिल्ली द्वारा लगभग 1100 विद्यालयों को निःशुल्क सम्पर्क टी०व्ही डिवाईस भी उपलब्ध कराया जा रहा हैं।जिसके माध्यम से बच्चे मनोरंजक ढंग से शिक्षा प्राप्त कर सकेगें। आज के इस कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल, श्री नरेश अग्रवाल प्रबंधक मंगल पावर एवं इस्पात बिल्हा, श्री ओम पाण्डेय, डी०एम०सी० समग्र शिक्षा बिलासपुर, श्री अमित कुमार श्रीवास्तव ए.पी.सी., श्री स्वप्निल कुमार दुबे, प्रोग्रामर समग्र शिक्षा बिलासपुर श्री भूपेन्द्र कौशिक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हा श्री देवी चन्द्राकर बी०आर०सी० बिल्हा एवं श्रीमती पूर्णिमा खोद्मगढ़े बी.आर.पी. उपस्थित रहे ।

           इसके पूर्व 7 अक्टूबर को प्रथम चरण में नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा शहरी क्षेत्र के 31 शासकीय प्राथमिक शालाओं को स्मार्ट टी०व्ही० का वितरण किया गया।   कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के पहल से जन सहयोग द्वारा विद्यालयों को लगातार स्मार्ट टी० व्ही० उपलब्ध लगातार कराया जा रहा है। बच्चों को डिजिटल एवं ईक्लास के माध्यम से रुचिकर कर शिक्षा प्रदान की जायेगी जिससे बच्चों का विद्यालय के प्रति रुचि बढ़ेगी।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com