Slider

बेलतरा विधायक सुशांत: ध्वजायात्रा का भव्य स्वागत, रतनपुर महामाया में होगा समापन


TODAY छत्तीसगढ़  /  बिलासपुर, 27 सितम्बर। नवरात्रि के पांचवें दिन बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की ध्वजायात्रा शहर पहुंची तो जगह-जगह श्रद्धालुओं और वार्डवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। 40 गांवों से होकर निकली यह यात्रा लगभग 151 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद शहर में दाखिल हुई।

यात्रा का शुभारंभ मोपका बस्ती से हुआ और यह चुनी सिंह तालाब, राजकिशोर नगर, लिंगियाडीह, चिंगराजपारा, खमतराई बस्ती, बिरकोना होते हुए कोनी बस्ती पहुंची। खमतराई स्थित बगदाई मंदिर में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक और तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने अगुवानी की और सामूहिक आरती में शामिल हुए।

नेताओं की मौजूदगी ने श्रद्धालुओं का उत्साह दोगुना कर दिया। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा कि नवरात्रि पर क्षेत्रवासियों के साथ देवी आराधना करना अनुपम मिसाल है। वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि राजनीति जब धर्म के अनुरूप होती है तो समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और श्रद्धालु मौजूद रहे।

कल रतनपुर में होगा समापन - 

नवरात्रि के छठवें दिन ध्वजायात्रा कोनी से रतनपुर महामाया मंदिर तक निकाली जाएगी। यह यात्रा सेदरी, लोफन्दी, पेंडरवा, रानी गांव और मदनपुर होते हुए लगभग 32 किलोमीटर का सफर तय करेगी। रास्ते में विधायक सुशांत शुक्ला व सहयोगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण करेंगे। शाम 4 बजे विनायक मंदिर से कार्यकर्ता एकत्र होकर महामाया मंदिर पहुंचेंगे, जहां पूजा-अर्चना के साथ ध्वजायात्रा का समापन होगा।


© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com